श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- कटरा, संवाददाता। नेशनल हाईवे 730 पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीररूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती के कटरा निवासी हर्षित पटवा (22 वर्ष) पुत्र जोगिंदर पटवा व इकौना निवासी विष्णु गुप्ता (24 वर्ष) पुत्र अरविंद गुप्ता सोमवार को स्कूटी से कटरा से इकौना की ओर आ रहे थे। जैसे ही दोनों खरगौरा बस्ती पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर गए और गंभीररूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद...