श्रावस्ती, दिसम्बर 7 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुचारुरूप से चलाने के लिए ब्लाक स्तर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय बना है। जमुनहा ब्लाक में बना बाल विकास परियोजना कार्यालय बदहाल है। छोटे से भवन में कार्यालय संचालित किया जाता है। लेकिन कार्यकर्त्री व सहायिकाओं के बैठने, पेयजल तथा शौचालय की व्यवस्था नहीं है। विकास क्षेत्र जमुनहा में 216 आंगनबाड़ी केन्द्र बने हैं। जिसमें 200 कार्यकर्त्री तथा 164 सहायिकाओं की नियुक्ति है। आंगनबाड़ी केन्द्रों की देखरेख तथा नियमित संचालन की जिम्मेदारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय जमुनहा तहसील के पास बना है। बाल विकास परियोजना कार्यालय बदहाल है। कार्यालय में मीटिंग हाल न होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व सहायिकाओं के लिए बैठने की सुविधा नहीं है। जर्जर होते जा रहे परियोजना कार्यालय में...