श्रावस्ती, जून 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। लोहे की पाइप लेकर छत पर बंदर भगाने गया एक वृद्ध करंट की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिरसिया थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी राम बरन यादव (65) की छत पर गुरुवार सुबह बंदरों के झुंड ने उत्पात मचा रखा था। इस पर राम बरन एक लोहे की पाइप लेकर बंदरों को भगाने छत पर गए हुए थे। छत से सटी हुई 11 हजार बिजली की लाइन निकली है। जैसे ही वह बंदरों को मारने दौड़े तभी हाथ में लिए लोहे की पाइप 11 हजार बिजली लाइन के तार से छू गई। इससे वह करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही परिवार के लोग छत पर पहुंचे और शव देख रोने चिल्लाने लगे। परिजनों को रोता चिल्लाता देख ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। लोगों की ओर से...