श्रावस्ती, अक्टूबर 29 -- इकौना, संवाददाता। विवाहित महिला को सास ससुर ने कमरे में बंद करके पीटा और जहरीला पदार्थ पिला दिया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। विवाहिता महिला की मां मोमिना ने सीएचसी इकौना में लाकर भर्ती कराया। जिसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया गया थाना इकौना ग्राम सौरूपुर बक्सरिया निवासी मोमिना पत्नी ईसा ने अपनी पुत्री जाकरून की शादी गांव में अनीश पुत्र जाकिर अली के साथ किया है। जाकरून के पति अनीस मुंबई में मजदूरी करने गया हुआ है। जाकरून की मां मोमिना पत्नी ईशा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर सास व ससुर पर पिटाई करने व जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि जाकरून को कमरे में घसीट कर दरवाजा बंद कर लिया और उसे लात मुक्का तथा घुसा व बेल्ट से मारा पीटा गया। इसके बाद जाकरून बे...