श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दशम् आयुर्वेद दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रचार-प्रसार की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित करने, लोगों को औषधीय पौधों से परिचित कराने व औषधीय वाटिका स्थापित करने को प्रेरित करने पर बल दिया गया। बैठक का आयोजन एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता हुआ। उन्होंने कहा कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं के देखभाल के लिए आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाय। जनसामान्य को औषधीय पौधों से परिचित कराते हुए औषधीय वाटिका स्थापित करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जाय। जिला कृषि अधिकारी को किसानों को औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रोत्साहित किये जाने का निर्देश दिया। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक को व...