श्रावस्ती, अगस्त 13 -- श्रावस्ती। वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से आपरेशन धरपकड़ चलाया गया। जिसमें 12 घंटे में पुलिस ने 39 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तार वारंटियों में मारपीट, धमकी, चोरी, अभद्रता, गाली-गलौज, गुंडा एक्ट, डीपी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि मामलों के अपराधी शामिल रहे। आपरेशन में कोतवाली भिनगा पुलिस ने 11 वारंटियों, थाना हरदत्तनगर गिरन्ट पुलिस ने दो वारंटी, मल्हीपुर पुलिस ने सात वारंटी, इकौना पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसी तरह सोनवा पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार किया। गिलौला पुलिस ने चार, सिरसिया पुलिस ने तीन व नवीन माडर्न थाना पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया। सभी वारंटियों को थाने लाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...