श्रावस्ती, अगस्त 13 -- श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बुधवार को सोनवा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी लक्ष्मण नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विवेचकों, महिला बीट आरक्षियों व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने बीट बुक को चेक किया और सभी को आगामी त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, रात्रि गश्त करने, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की निगरानी रखने के साथ ही जनता के साथ विनम्र व्यवहार करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कस्बा लक्ष्मण नगर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...