श्रावस्ती, मई 5 -- इकौना, संवाददाता। इकौना थाने के दो अलग-अलग गांवों में दो युवती व एक युवक के शव फांसी पर लटके मिले हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल कर रही है। थाना इकौना के ग्राम सोनरई निवासी रामेन्द्र राठौर की 18 वर्षीय पुत्री सुषमा राठौर और इसी गांव निवासी बाबूराम के 20 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार वर्मा का शव सोमवार सुबह अंकित के घर में लटकता मिला। सुबह होने पर पर काफी देर तक अंकित का कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर देखा। इस पर दोनों के शव लटकते देखे गए। इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने इकौना पुलिस को दी। इस पर इकौना क्षेत्राधिकारी सतीश शर्मा और प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दूबे ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर शवों को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक युवती के परिजन बाहर...