श्रावस्ती, जून 12 -- श्रावस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय के सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें एएसपी ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं को सुना व संबंधित को समाधान का निर्देश दिया। एएसपी ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी सेवाएं पुलिस विभाग और समाज के लिए अविस्मरणीय हैं। उन्होंने पेंशनर्स को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला पुलिस प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। पेंशनरों की ओर से कार्यालय के लिए एक कमरे की मांग की गई। इस पर एएसपी ने प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस लाइन में कार्यालय के लिए एक कमरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...