श्रावस्ती, अक्टूबर 24 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। अभी धान की कटाई व मड़ाई चल रही है। इस बीच समितियों पर खाद के लिए किसानों की भीड़ एक बार फिर उमड़ने लगी है। समिति पर आई डीएपी की सूचना मिलते ही किसानों की लम्बी लाइन लग गई और धक्का मुक्की के चलते उर्वरक वितरण नहीं हो पाया। खरीफ सीजन में जिले में उर्वरक के लिए मारामारी देखने को मिली थी। अब रवि सीजन आने वाला है। जिसको लेकर समितियों पर अभी से खाद के लिए किसानों की लाइन लगनी शुरू हो गई। विकास क्षेत्र जमुनहा के ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट स्थित साधन सहकारी समिति पर 340 बोरी डीएपी पहुंची। शुक्रवार सुबह वितरण शुरू होना था। डीएपी आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान समिति पर पहुंचे और खाद लेने के लिए लम्बी लाइन लग गई। इस दौरान किसानों के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई। स्थिति को देख खाद वितरण ...