श्रावस्ती, दिसम्बर 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तहत रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही जरूरत अनुसार दवाएं दी गई और उत्तम स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया गया। शिविर का आयोजन राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सिरसिया की टीम की ओर से किया गया। शिविर का शुभारम्भ क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान, क्षेत्राधिकारी लाइन आलोक कुमार सिंह ने किया। जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आशारानी, फार्मासिस्ट उपेन्द्र शुक्ल व सहायक कुलदीप सिंह ने पुलिस अधिकारियों, रिक्रूट आरक्षियो व अन्य पुलिस कर्मियो तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य के बारे में परामर्श दिया। चिकित्सा विशेषज्ञों ने सामान्य स...