श्रावस्ती, जुलाई 2 -- इकौना, गिरंटबाजार। संवाददाता। पीस कमेटी की बैठक में इकौना में कर्बला विवाद को सुलझाया गया। वहीं पिरबितनी शरीफ में लोगों से शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की गई। मोहर्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इकौना थाने में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें इकौना के कर्बला का विवाद सुलझाया गया। असल में इकौना में तहसील के पास सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कर्बला बना कर ताजिए दफनाया जा रहा था। जिसे कुछ महीने पूर्व प्रशासन ने हटवा दिया था। इसके बाद कर्बला विवाद शुरू हो गया था। इकौना पीस कमेटी की बैठक के दौरान अधिकारियों से बताया कि ताजिएदारों को खांवा पोखर में ताजिया दफनाने के लिए कर्बला दिया गया है। एसडीएम ओम प्रकाश ने बताया कि 10 से अधिक ऊंची ताजिया नहीं रखेंगे । जिससे रास्ते में लेकर चलने में कोई समस्या न हो। इस मौके प...