श्रावस्ती, जुलाई 10 -- इकौना,संवाददाता। नगर पंचायत इकौना के वार्ड गौतम नगर में जल भराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण इकौना के नागरिकों के घरों में पानी घुस रहा है। इससे करीब चार महीने लोगों को भीषण परेशानी रहती है। यहां गर्मी में भी जलभराव की स्थिति रहती है। नगर पंचायत इकौना के विभिन्न वार्डों का बरसात पानी वार्ड चौक व शास्त्री नगर में सड़कों पर इकट्ठा होने से व्यापारियों के दुकानों में गंदा पानी घरों में घुस रहा है। जल निकासी की व्यवस्था बरसों से नहीं है। तीन दिन पूर्व हल्की बरसात होने से आरसीसी सड़क के किनारे नाले का गंदा पानी भरने से पूरी सड़क डूब गई थी। जिससे व्यापारियों के घरों में पानी भर गया। जल निकासी न होने के कारण दुकानों का पानी व्यापारियों ने बाल्टियों से दुकान व घर से बाहर निकाला था। ...