श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- श्रावस्ती, संवाददाता। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी चौराहा निवासी सदानंद यादव (70) पुत्र मथुरा के कोई संतान नहीं थी। उन्होंने अपनी आधी संपत्ति अपने बहनोई व आधी संपत्ति अपने चचेरे भाई मूने को दे दी है। बाद में वह मूने के साथ ही रहता है। मूने ही इनका दवा इलाज करा रहा था। शनिवार को उन्हें इलाज के लिए नरेश यादव पुत्र मूने यादव जिला अस्पताल बहराइच ले गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह शव घर पहुंचने पर मृतक के भाई हृदयराम यादव ने पुलिस को फोन कर सदानंद की हत्या की आशंका जताते हुए सूचना दी। सूचना के बाद सीओ इकौना भरत पासवान व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष गिलौला आशीष वर्मा ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में थानाध्यक्ष का कहना है कि भाई के कहने पर शव को पोस्टमार्टम के लि...