श्रावस्ती, जनवरी 31 -- श्रावस्ती, संवाददाता। विभिन्न खेलों के आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश के लिए ट्रायल का आयोजन कराया जाएगा। यह ट्रायल 20 फरवरी से शुरू होंगे। ट्रायल का आयोजन स्पोर्ट स्टेडियम भिनगा में किया जाएगा। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि विभिन्न खेलों के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स स्पोर्ट स्टेडियम श्रावस्ती में 20 फरवरी से आयोजित होगा। छात्रावासो में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी को साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रपत्रों को भरकर निर्धारित शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हाकी, वालीबाल, फुटबॉल, बैडमिन्टन, टेबुल टेनिस, क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरन्दाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल प्रतियोगित...