श्रावस्ती, जून 9 -- श्रावस्ती, संवाददाता। आपदा मित्रों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से जोड़ने की पहल की गई है। जिसके तहत अब आपदा मित्रों को रोजगारी बनाने के लिए उन्हें प्राथमिकता से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से ऋण मुहैया कराया जाएगा। युवाओं को योजना से जोड़ने के लिए सोमवार को आशा एनम ट्रेनिंग सेंटर में एक सेमिनार का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। जिसमें उन्हें योजना से जुड़ी सभी जानकारी दी गई और रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर रहे आपदा मित्र रोजगार के लिए प्रयास कर रहे थे। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना रोजगार के लिए बिना ब्याज के पांच लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करा रही है। इस तरह आपदा मित्रों के...