श्रावस्ती, अक्टूबर 28 -- इकौना, संवाददाता। बेहनन पुरवा गांव में देर रात फूस के घर में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। वहीं एक महिला व दो मवेशी से आग से झुलस गए। सूचना पर पहुंची दमकल टीम व पुलिस ने आग पर काबू पाया। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमगढ़ा के मजरा बेहनन पुरवा निवासी जैनब पत्नी जहूर सोमवार रात खाना खाकर अपने पुत्र बेटे इंजील व बहू शकीना बेगम सहित सो रही थी। इस दौरान अज्ञात कारणों से उसके फूस के घर में आग लग गई और छप्पर धूं धूं कर जलने लगा। घर में आग लगी देख जैनब परिवार समेत घर से बाहर निकलकर मदद के लिए शोर मचाने लगी। इस पर ग्रामीण मौके पर एकत्र होकर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर चौकी प्रभारी घनश्याम गुप्ता पुलिस व दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो...