श्रावस्ती, अक्टूबर 13 -- श्रावस्ती। माह सितंबर की जारी आईजीआरएस रैंकिंग में श्रावस्ती को सूवे में सातवां स्थान मिला है। जनपद में जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए प्रतिदिन 10 बजे से जनसुनवाई व प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण की दैनिक समीक्षा की जा रही है। तीन दिवस के लंबित संदर्भों के निस्तारण की दैनिक पांच बजे व असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के गुणवत्ता का परीक्षण के लिए प्रतिदिन नौ बजे से समीक्षा की जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सितम्बर महीने की सरकार की ओर से जारी रैंकिग में श्रावस्ती को प्रदेश में सातवां स्थान मिला है जो टाप-10 जनपदों में शामिल है। उन्होंने बताया कि आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा कि शासन की मंशानुरूप सभी विभाग जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें।

हिंदी हिन्दुस्त...