श्रावस्ती, जुलाई 21 -- गिरंटबाजार,लक्ष्मनपुर,संवाददाता। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों का हाल बेहाल है। इसलिए नौनिहालों के बैठने से डर बना रहता है। जर्जर भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री भी नहीं बैठती हैं। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत देवरनिया का बरगदही आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर है। इस भवन की साफ सफाई और रंग रोगन कई सालों से नहीं हुआ है। परिसर में भी साफ सफाई नहीं कराई गई है। इसलिए बच्चों को केन्द्र में नहीं बैठाया जाता है। आंगनबाड़ी केन्द्र परिसर में लगा सरकारी नल कई महीनों से खराब पड़ा है। इसी तरह से सिरसिया क्षेत्र के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्राथमिक विद्यालयों के भवनों में होता है। वहीं खुद के भवन में चलने वाले केंद्रों की हालत भी दयनीय है। ऐसे में बच्चे जर्जर केंद्रों में बैठने को विवश तो हैं, बच्चों को शुद्ध पेयजल के लि...