श्रावस्ती, जून 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिले में हो रहे बिना अनुमति मिट्टी व बालू खनन पर प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी की ओर से अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया है। बुधवार रात अवैध मिट्टी खनन में लगी लोडर मशीन के साथ चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर सीज कर दिया गया। सिरसिया थाना क्षेत्र के बैरिहवा गांव के पास बुधवार रात में बिना अनुमति के कुछ लोग लोडर मशीन लगाकर मिट्टी का खनन कर रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने एसडीएम भिनगा को दे दी। सूचना पर एसडीएम आशीष भारद्वाज ने सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय से साथ छापेमारी की और मौके से एक लोडर मशीन के साथ ही चार ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर कब्जे में ले लिया। एसडीएम की ओर से पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रालियों को सिरसिया थानाध्यक्ष शैलकांत उपाध्याय को सुपुर्द...