श्रावस्ती, नवम्बर 10 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें जिसमें चिकित्सा स्वाथ्य एवं परिवार कल्याण के संचालित सभी कार्यक्रमों की डीएम ने समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे जिला अस्पताल भिनगा में तैनात डा. दिग्विजय नाथ का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि डा. दिग्विजय नाथ का माह नवम्बर का वेतन बाधित करते हुए अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण निर्गत करें। सीएमओ व नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि श्रावस्ती का टीएफआर, आईएमआर व एमएमआर का जो आदर्श मानक हैं उस लक्ष्य को पूरा करें। बायोमेडिकल वेस्ट की समीक्षा में उन्होंने सीएमएम को निर्देशित किया गया कि कार्यदायी संस...