श्रावस्ती, मई 18 -- जमुनहा। शनिवार रात पांच अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। वहीं बालिका समेत 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से एक की हालत गंभीर देख बहराइच रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बाबागंज मार्ग स्थित चिन्ता चौराहे के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हदसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बहराइच जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित चनैनी गांव निवासी निजाम अली (32) पुत्र सहजाद अली शनिवार देर रात में बाइक से अपनी ससुराल मल्हीपुर थाना क्षेत्र के दमोदरा गांव आ रहा था। चिंता चौराहे के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। सुबह उसका शव बाइक के नीचे दबा पड़ा था। कुछ लोगों ने देखा ...