सीतापुर, जुलाई 11 -- इकौना (श्रावस्ती), संवाददाता। पानी से भरे ईंट भट्ठे के गड्ढे में नहाने उतरी एक बालिका डूबने लगी। उसकी आवाज सुन आस-पास के लोगों ने गड्ढे में कूद कर बालिका को बाहर निकाला। इसके बाद बालिका को सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इकौना थाना क्षेत्र के जमुनहा गांव के पास ईंट भट्ठा है। ईंट के लिए मिट्टी निकालने के बाद वहां खोदे गए गड्ढों ने तालाब का रूप ले लिया है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद से गड्ढा पानी से लबालब भरा हुआ है। शुक्रवार की शाम को मोहनीपुर ग्राम पंचायत के मजरा जमुनहा निवासी लक्ष्मी देवी (9) पुत्री पुत्तन यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद गांव की अन्य बालिकाओं के साथ पानी से भरे गड्ढे में नहा रही थी। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगी। जिसे देख साथ में रही अन्य बालिकाएं मदद के लिए...