श्रावस्ती, जून 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। एसओजी व सोनवा थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। एसओजी प्रभारी नितिन यादव व सोनवा थाने के थानाध्यक्ष संयुक्त टीम के साथ शुक्रवार रात्रि में गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के नासिरगंज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। बरामद स्मैक को जब्त कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि एसओजी व सोनवा थाने की पुलिस ने एक आरोपी को 200 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 40 लाख रुपये ह...