श्रावस्ती, जून 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भिनगा में स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई थी। जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था। शनिवार को संबंधित अस्पताल को सील कर दिया गया। सिरसिया क्षेत्र के ग्राम भरथा कला निवासी गौस मोहम्मद पत्नी साफिया का प्रसव 15 जून को भरथा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर हुआ था। प्रसव के बाद बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा भेज दिया गया था। जिला अस्पताल में भी बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने बच्चे को मेडिकल कालेज बहराइच के लिए रेफर किया। लेकिन परिजन बहराइच न ले जाकर शिशु को 17 जून को भिनगा में संचालित लखनऊ हास्पिटल में भर्ती करा दिया। जहां उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार को इलाज के दौरान शिशु की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही ...