श्रावस्ती, जून 21 -- श्रावस्ती। देवीपाटन मण्डल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शनिवार को इंडो-नेपाल सुईया बार्डर पहुंचकर सीमावर्ती गांवों का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही निरन्तर निगरानी रखने के लिए सुरक्षा बलों को निर्देशित किया। उन्होंने सीमा स्तम्भों की भी जांच की तथा सीमा पर आवागमन की निगरानी, अवैध तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती में भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था बेहद मजबूत रखी जाय। इस दौरान एसपी घनश्याम चौरसिया, सीडीओ शाहिद अहमद, 62वीं वाहिनी एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेन्ट ललेन्द्र रत्नाकर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...