श्रावस्ती, मई 9 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा में किसानों को सरकार से मिलने वाले बीज और खाद के गोदाम तो हैं। लेकिन गोदाम का ताला नहीं खुलता है। इसके कारण किसान भटकते रहते हैं और फायदा नहीं मिल रहा है। जमुनहा ब्लाक में दो राजकीय बीज गोदाम हैं। जिसमें एक पुराना राजकीय बीज गोदाम गौसपुर में पहले से चालू है। वहीं दूसरा नया बीज गोदाम हरदत्त नगर गिरंट में बनाया गया है। इसमें गौसपुर गोदाम तो चालू हालत में है। लेकिन राजकीय बीज गोदाम हरदत्तनगर गिरंट का ताला नहीं खुलता है। इसके कारण किसान भटकते रहते हैं। इसके कारण किसान परेशान रहते हैं। अब खेती किसानी का समय आ गया है और खेत की तैयारी के साथ कुछ दिन में खेतों में नर्सरी डालने का काम शुरू हो जाएगा। लेकिन गिरंट गोदाम का ताला नहीं खुल रहा है। ऐसे में किसानों को सरकारी खाद व बीज का लाभ नहीं मिल पाए...