लखनऊ, दिसम्बर 26 -- श्रावस्ती। विकास खंड जमुनहा की ग्राम पंचायत भगवानपुर में पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची के परिवर्धन को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत भगवानपुर से ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी शैलेश कुमार पाठक ने तहसील कर्मी पर मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि ग्राम पंचायत भगवानपुर के बीएलओ ओम प्रकाश विश्वकर्मा द्वारा करीब दो माह पूर्व परिवर्धन सूची तैयार की गई थी, जिसमें कुल 289 नाम शामिल थे। बीएलओ के अनुसार यह सूची तहसील जमुनहा में कार्यरत सफाईकर्मी बसारत के पास जमा की गई थी। लेकिन जब तहसील से परिवर्धन सूची वापस आई तो उसमें 289 के स्थान पर केवल 92 नाम ही दर्ज पाए गए, जबकि 197 मतदाताओं के नाम सूची से गायब मिले। बीएलओ ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने स्वयं इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया क...