लखनऊ, नवम्बर 28 -- श्रावस्ती। बौद्ध परिपथ नेशनल हाईवे 730 कटरा बाईपास पर बड़ा हादसा टला। एक कंटेनर बिजली की पोल और दीवार तोड़ते हुए रेस्टोरेंट में घुसा। दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई। नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती के समीप कटरा बाईपास स्थित राम जी रेस्टोरेंट पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बहराइच से बलरामपुर की ओर जा रहा एक कंटेनर वाहन बाईपास पर पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे रेस्टोरेंट में जा घुसा। रेस्टोरेंट के मालिक और कारीगर भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान रेस्टोरेंट का सारा सामान गिर कर बिखर गया। कंटेनर की टक्कर से मौके पर लगे नल, गुमटी, पेड़ और बिजली का खंभा टूट गया साथ ही रेस्टोरेंट का फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय रेस्टोरेंट पर लोग दुकान का सामान लगा रहे थे।लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि...