लखनऊ, दिसम्बर 26 -- श्रावस्ती। गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबज़ादों को शहीदी दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके लिए जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री पुलिस लाइन भिनगा में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जिला कार्यालय पर उप मुख्यमंत्री ने कोर कमेटी की बैठक की। इसके बाद वीर बाल दिवस के उपलक्षय पर अयोजित संगोष्ठी में प्रबुद्ध जनों एवं कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह के साहिबज़ादों ने धर्म की रक्षा करते हुए मुगलों से लोहा लेते धर्म, संस्कृति के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनके जीवन से समूची मानवजाति को धर्म के प्रति कृतज्ञता की प्रेरणा लेनी चाहिए और ऐसे महान विभूतियों को श्रद्धा से नमन करना चाहिए। दोनो साहिबजादों की कुर्ब...