श्रावस्ती, जून 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। फूफा ने अपने साले की बेटी का शरीरिक शोषण किया। इससे युवती गर्भवती हो गई तो फूफा ने दवा खिलाकर गर्भपात करने की कोशिश की जिससे युवती का गर्भपात हो गया। पुलिस ने फूफा के विरुद्ध मामला दर्ज कर भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली भिनगा क्षेत्र एक गांव निवासी युवती को शादी कराने के नाम उसके फूफा ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके साथ ही फूफा ने युवती का निकाह तय करा दिया। निकाह तय होने के बाद युवती का पित मजदूरी करने परदेश चला गया। पिता के जाने के बाद फूफा का युवती के घर आना जाना अधिक हो गया। इस दौरान फूफा ने बहला फुसला कर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। जिससे युवती गर्भवती हो गई। इधर मजदूरी कर लौटे पिता ने युवती का निकाह दूसरी जगह कर दिया। ससुराल जाने पर ससुरालीजनों को प...