हाथरस, जुलाई 15 -- सहपऊ। कस्बा में श्रावन मास के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं ने गंगाजी के सोरो से कांवड़ में गंगाजल लाकर बाबा भोलनाथ जलाभिषेक किया। कस्बा के मां भद्रकाली परिसर में बने महादेव मन्दिर, महाकालेश्वर मन्दिर, प्रगटेश्वर महादेव मन्दिर, हनुमान जी के पुराना मन्दिर स्थित शिव परिवार मन्दिर पर भगवान भोलेनाथ में बेलपत्र चढ़ाने एवं जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भी सुबह से भीड़ जुटी रही। कुछ श्रद्धालु गंगा घाट से कलशों में 101 किलो गंगाजल लेकर आए थे। इसके साथ ही कुछ युवा डाक कांवड़ एवं कुछ कंधा कांवड़ में गंगाजल लेकर आए और उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...