दुमका, जुलाई 31 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के 20वें दिन बुधवार को भी बाबा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मिली सरकारी आंकड़ा के मुताबिक बुधवार की शाम 7 बजे तक 1,32,226 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकीनाथ पर जलार्पण किया है। जिसमें सामान्य रुट लाइन से 90,600, शीघ्र दर्शनम से 5386 एवं जलार्पण काउंटर से 36240 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। श्रावण मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर बुधवार को निर्धारित समय लगभग 2:30 बजे पूर्वाह्न पर बासुकीनाथ मंदिर के कपाट खुले। कपाट खुलते ही भोलेनाथ के जयकारे से फौजदारी दरबार गूंजायमान हो उठा। बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया श्रद्धालुओं की लंबी कतार (इंट्री प्वाइंट) तारा मंदिर रोड से लगी थी। मध्य रात्रि के बाद से ही श्रद्धा...