मुरादाबाद, जुलाई 1 -- द्वारिकाधीश मंदिर कांशीराम नगर में श्रावणमास से पूर्व भजन संध्या आयोजित की गई। कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा चातुर्मास का शुभारंभ और श्रावण मास भगवान श्री हरि और हर दोनों की कृपा प्रदान करने वाले हैं। कांवड़ यात्रा, जलाभिषेक एवं तीर्थयात्रा के द्वारा भक्त समूह भगवान की उपासना कर मनोरथ पूर्ण कर लेते हैं। उन्होंने कहा जो मिलने वाला है वह बिछुड़ेगा और मिलकर बिछुड़ने वाला नहीं है उसको अपना न मानना ही हमारा अल्प ज्ञान है। उन्होंने कहा हम भक्ति कर रहे हैं मगर जल्दी सफलता नहीं मिलती। जल्दी सफलता चाहना भी भोग है। हमें भोग नहीं केवल भजन करना है। व्यवस्था में आर के भारत, आकांक्षा भारत, अमित कुमार, कामिनी सैनी, राम सिंह, रामवती, डा. रजनी त्यागी, किरन, जीनत चौधरी, ललित सैनी,सपना सिरोही, सारिका अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, निखिल आदि र...