रामगढ़, जुलाई 9 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि। श्रावण मास में देवघर और बासुकीनाथ धाम में लगने वाली कांवरियों की विशाल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रामगढ़ थाने से दो पदाधिकारियों और नौ जवानों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ और बासुकीनाथ धाम में जलार्पण के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की जाती है। इसी क्रम में रामगढ़ पुलिसकर्मियों को एक माह के लिए ड्यूटी पर भेजा गया है। संबंधित पुलिसकर्मी मंगलवार को देवघर के लिए रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...