कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। श्रावण माह के पहले दिन जिलेभर के शिवालयों में भोर से ही जलाभिषेक करने वाले भक्तों की भीड़ रही।। मंदिरों में बोल बम और हर-हर महादेव का जयकारा लगता रहा। भक्तों ने बेल-शमी पत्र, भांग और धतूर भोले शंकर को अर्पित कर आशीष मांगा। शाम को शिव मंदिरों में महिलाओं की ओर से भक्ति गीत, भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया। श्रावण माह भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है। इस माह में प्रकृति भी चारों तरफ हरियाली की छठा बिखेरती नजर आती है। मान्यता है कि श्रावण में माहभर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए जो भी भक्त उनकी भक्ती करता है उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। इस मान्यता के चलते इस माह का महत्व और भी बढ़ जाता है। शुक्रवार को माह का प्रथम दिन मुख्यालय मंझनपुर से लेकर जिले के सभी कस्बों व गावों में स्थित शिवालय सुबह ...