चक्रधरपुर, जून 29 -- गोईलकेरा, संवाददाता। श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शनिवार को प्रखंड सभागार में एक बैठक हुई। इस वर्ष श्रावण मास 11जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को समाप्त होगा। इइस बार श्रावण मास 30 दिनों को होगा, जिसमें चार सोमवार पड़ेगा। बाबा महादेवशाल मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर बीडीओ सह महादेवशाल सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक कुमार व थाना प्रभारी कमलेश राय की मौजूदगी में बैठक की गई। बैठक में पूर्व के वर्षों की आय व्यय का लेखा पेश किया गया। इसके अलावा समिति द्धारा किये जा रहे विकास कार्यों के खर्चों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। 30 दिनों तक चलने वाली श्रावण माह मे इस बार भी शीघ्र दर्शन सिस्टम लागू रहेगा। इस वर्ष भी शीघ्र दर्शन 101रुपए राशि तय किया गया ह । बैठक में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर मंदिर की रंग रोगन, पेय जल की...