संभल, जुलाई 13 -- श्रावण माह में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। बबराला क्षेत्र में यात्रा के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी को सशक्त बनाया गया है। बबराला चौकी प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान नूरपुर तिराहा, इंदिरा चौक एवं राजघाट जैसे प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जो पुराने कैमरे खराब हो चुके थे, उन्हें दुरुस्त कर दिया गया है, और कई नए कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर सुरक्षा को लेकर रूट डायवर्जन की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कांवड़ियों की यात्रा निर्बाध और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके। इन कैमरों की निगरानी के लिए गुन्नौर कोतवाली में एक विशेष निगरानी केंद्र बनाया गया है, जहाँ से कांवड़ यात्रा के दौरान हर गतिविधि पर पु...