अम्बेडकर नगर। अनिल तिवारी, जुलाई 11 -- यूपी के अंबेडकरनगर जिला मुख्यालय शहर अकबरपुर के समीप जलालपुर रोड पर ककरडिल्ला में सिद्ध श्री कंकणेश्वर महादेव मंदिर है। मंदिर जिले के साथ अन्य जनपदों के लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। हर दिन यहां भक्तों का रेला उमड़ता है। सावन में जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों और कांवड़ियों का तांता लग रहा है। इस मंदिर में देवों के देव महादेव पूजा शिवलिंग के रूप में होती है। यूं तो शिवालय में हर दिन पूजा और अभिषेक होता है, मगर सावन में दूरदराज के शिवभक्त और कांवड़ यात्री जल से अभिषेक करने पहुंचते हैं। श्रावण मास के सभी सोमवार को, नागपंचमी को, महा शिवरात्रि को एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर में खास आयोजन होता है। करीब 180 साल पुराना है मंदिर का इतिहास करीब 180 साल से अधिक पुराने मंदिर और शिवालय का निर्माण ...