सीतापुर। राजीव गुप्ता, जुलाई 10 -- हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के प्रति ब्रिटिश हुकूमत के अंग्रेज अफसरों की भी अगाध श्रद्धा रही है। इसका पुख्ता प्रमाण उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर कस्बे में स्थित एक शिव मंदिर है। अपनी मनोकामना पूरी के बाद एक अंग्रेज अफसर ने इस मंदिर का निर्माण कराया था। अंग्रेज अफसर ने मंदिर की बाहरी दीवार पर एक पत्थर लगवाया था जो कि आज भी मौजूद है। सीतापुर जिले के लहरपुर कस्बे से लखीमपुर रोड पर महज 5 किलोमीटर की दूरी पर ताहपुर गांव में स्थित यह शिव मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। क्षेत्रीय लोग इसे जंगलीनाथ मंदिर के नाम से जानते हैं। मान्यता है कि इस मंदिर में हर किसी की मनोकामना पूरी होती है। मंदिर का इतिहास करीब 200 साल से ज्यादा पुराना माना जाता है। कहा जाता है कि एक अंग्रेज अफसर डब्ल्यूसी डंग ...