सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। श्रावण मास (मेला) जनपद बस्ती के दृष्टिगत जिले से बस्ती की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के लिए 19 जुलाई प्रातः 08.00 बजे से लेकर 23 जुलाई रात्रि 20.00 तक रुट डायवर्जन किया गया है। गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से नन्दौर थाना बखिरा, जनपद संतकबीरनगर से थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर से माधव तिराहा थाना क्षेत्र बांसी से बांसी पुलिस बूथ से बाएं मुड़कर थाना क्षेत्र पथरा बाजार होते हुए बैदौला चैराहा होते हुए बेंवा थाना डुमरियागज होते हुए थाना उतरौला जनपद बलरामपुर मार्ग से जाना होगा। बस्ती से लखनऊ जाने वाले वाहन बडे़वन ओवरव्रिज जनपद बस्ती के उपर से डायवर्ट कर ओबरब्रिज के नीचे से मनौरी से थाना क्षेत्र सोनहा जनपद बस्ती से होते हुए बेंवा थानाक्षेत्र डुमरियागंज से भड़रिया थानाक्षेत्र भवानी...