सिद्धार्थ, जुलाई 22 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अगया में चल रहे 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान आयोजित शिव महापुराण कथा कार्यक्रम में अयोध्या से आए कथावाचक डॉ. श्रीधराचार्य ने सोमवार को भगवान शिव की महिमा व शिव महापुराण की कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में शिव महापुराण का पाठ विशेष फलदाई है। कथा सुनने वालों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है। इस दौरान लोगों ने सामूहिक रुद्राभिषेक भी किया। कथावाचक ने नौवें दिन भगवान शिव के विभिन्न रूपों, अवतारों, ज्योतिर्लिंगों, भक्तों और भक्ति का वर्णन किया। साथ ही शिव पुराण में वर्णित कथाओं के माध्यम से जीवन में शांति, संतुलन और संयम का महत्व भी बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन लोगों को भगवान शिव के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को और गहरा करने का अवसर प्रद...