बिहारशरीफ, जुलाई 20 -- श्रावण मास में प्रकृति ही करती है शिव अभिषेक वर्षा की बूंदों में झलकती है आस्था वर्षा और आस्था का यह संगम श्रावण मास को बनाता है विशेष पावापुरी, निज संवाददाता। श्रावण मास का आगमन होते ही वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और हर-हर महादेव की गूंज के साथ-साथ प्रकृति भी अपने अनूठे अंदाज में शिवभक्ति में लीन हो जाती है। बारिश की शीतल बूंदें जैसे स्वयं भगवान शिव का अभिषेक कर रही हों। यह दृश्य हर शिव भक्त के लिए एक दिव्य अनुभूति बन जाता है। आचार्य पप्पू पांडेय कहते हैं कि हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास को भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है। इस महीने में भक्तगण शिवालयों में जल, बेलपत्र, दूध और पुष्प चढ़ाकर भोलेनाथ का पूजन करते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रकृति स्वयं वर्षा के रूप में शिव पर जलाभिषेक करती है। पंडित सूर्यमणि पांडेय के ...