गाजीपुर, अगस्त 11 -- गाजीपुर। श्रावण मास के समापन पर जिले के नगर एवं ग्रामीण अंचलों में शनिवार को भगवान शिव, डीहबाबा, ब्रह्मबाबा, कालीमाता और सतीमाता की सामूहिक पूजा अर्चना धूमधाम से संपन्न हुई। महिलाओं और पुरुषों ने कलश में जल भरकर मंदिरों में अर्घ्य अर्पित कर गांव की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। बीकापुर गांव में रामबिलास बाबा के नेतृत्व में हवन-यज्ञ के बाद बकरी और सफेद कबूतर की पूजा कर उन्हें मुक्त किया गया। ग्रामीणों ने नीम के पेड़, पोखरे और वृक्षों की परंपरागत पूजा की। पुजारी पं. विकास तिवारी ने बताया कि श्रावण मास में इन देवी-देवताओं की पूजा का विशेष महत्व होता है। जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे सिंगोना के बिछुड़नाथ महादेव, हथियाराम मठ, कालीधाम, सोमेश्वरनाथ, महाहरधाम, कोटेश्वरनाथ और अमरनाथ महादेव मंदिरों में भक्तों की भारी भी...