मऊ, जुलाई 11 -- मऊ। सावन मास में आयोजित होने वाली कांवर यात्रा, सावन मेला एवं अन्य त्योहार 11 जुलाई से प्रारंभ होकर आठ अगस्त तक मनाया जाएगा। इस पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए प्रभारी जिलाधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में शांति व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक हुई। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि शिव मंदिरों के आस-पास खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक रहेगी। साथ ही कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि कावड़ यात्रा वाले मार्गों पर लाइट, बिजली के तार, पार्किंग, सड़क, नाले, मार्ग की मरम्मत, मंदिरों आदि का भौतिक सत्यापन संबंधित अधिकारी पुन: कर लें। जिससे किसी समस्या को समय पूर्व ठीक किया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा...