बरेली, जून 21 -- कांवड़ यात्रा को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा की गई। एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने श्रावण मास में मीट और शराब की खुले में बिक्री न करने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिरों के प्रवेश और निकासी गेट पर सिविल डिफेंस के वालंटियर तैनात करने को कहा। मंदिर कैंपस में पुलिस फोर्स तैनात करने को कहा। एडीएम सिटी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को श्रावण मास में सभी मंदिरों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मंदिर परिसर के आस पास साफ-सफाई और पीने के पानी की व्यवस्था नगर निगम कराएगा। मंदिर परिसर में प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जाएगी। इसकी ऑडियो तथा वीडियो सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए। ताकि जरूरत पड़ने पर रिकार्ड को देखा जा सके। इस मौके ...