शामली, जुलाई 23 -- श्रावण मास महाशिवरात्रि के पर्व पर नगर व क्षेत्र में सभी शिवालयों में उत्साह के साथ जलाभिषेक किया गया। बम बम की जय घोष के साथ शिवालय गूंज उठे। सुरक्षा की दृष्टि से सभी शिवालयों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बुधवार को नगर व क्षेत्र में श्रावण मास महाशिवरात्री के पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। नगर व क्षेत्र के शिवालयों को लाईट और पुष्पों से सुज्जित किया गया। मंगलवार की रात के समय से ही शिव भक्त कावड़ियों ने देवभूमि उत्तराखंड हरिद्वार से पवित्र गंगाजल से त्रियोदशी की तिथि से सही भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। सुबह के समय शिव चर्तुरदशी के पावन पर मन्दिर पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पडी। नगर के पूर्वी यमुना नहर के समीप स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मनकामेश्वर महादेव मन्दिर पर श्रद्धालुओं ने लाईन में लग कर शिवलिंग पर जल अप्रित कि...