मऊ, जुलाई 13 -- मऊ। श्रावण मास और कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर सभी थानों पर क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों की देखरेख में बैठक करके दिशा निर्देश जारी किया गया। सख्ती के साथ निर्देश जारी किया गया कि श्रावण मास के दृष्टिगत रोड के किनारे, मंदिरों के आसपास स्थित किसी भी कीमत पर मांस-मछली की बिक्री न किया जाए। रात्रि गश्त प्रभावी तौरपर हर क्षेत्र में किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...