शामली, जुलाई 15 -- सोमवार को पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड पडी। सावन महीने के पहले सोमवार को कस्बे के शिवालयों में हर-हर महादेव, ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई दी। प्रातः से ही श्रद्धालुओं की मंदिरों में खासी भीड़ रही। वहीं शिव मंदिरों के साथ अन्य मंदिरों पर भी दिनभर भक्तों को तांता लगा रहा है। साथ ही ग्रामीण अंचल के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। गौरतलब है कि श्रावन माह के दूसरे सोमवार के दिन शिवलिंगों का दूध, गंगाजल व जल से अभिषेक किया गया। शिवलिंगों को पुष्प, बेल पत्र, आंक, धतूरे से सजाकर महाआरती की गई। इस दौरान मंदिरों में घंटी, घडिय़ाल व शंख के बीच भोलेनाथ के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। कस्बे के सिद्धपीठ जालवाला शिव मंद...