सिद्धार्थ, जुलाई 12 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। श्रावण मास के पहले दिन शुक्रवार को भक्तों ने शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया। शिवालयों में धार्मिक अनुष्ठान कर लोगों ने भगवान भोलेनाथ से मंगलकामना की। सुबह से मंदिर की घंटियां बजने लगीं और हर-हर महादेव गूंजने लगा। मंदिरों में शाम को भी भजन-कीर्तन किया गया। शुक्रवार को श्रावण मास के पहले दिन जनपद के के सभी प्रसिद्ध शिव मंदिरों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ी। भोर से ही श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक शुरू हो गया। शिव आराधना के इस सबसे पवित्र माह में श्रद्धा व भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना की जाती है। जिसके चलते आज भक्तों की भक्ति चरम पर दिखाई दी। शहर स्थित श्री सिहेंश्ववरी देवी मंदिर परिसर में सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर, पुरानी नौगढ़ स्थित शिव मंदिर...